Riste Me Tanav?

Ketu grah Mul Rup Se Kalah Karvane Ke Liye Jimmedar Hai. Marpit Danga Fasad Rahu Ke Karan Hota Hai. Duri Ban Jana, Algav Talak Shani Ke Karan Hota hai. Kiski Kundli Me Grah Ki Sthiti Kaisi Hai aur Upay Kaise Ki jayegi.. Iski Jankari Tantra Ke Madhyam se Hi Sambhav Hoti Hai. Iske liye Labdh-Prtisthit Vidvan Se hi Sampark Karna Chahiye….Aalekh : Sabhar – Mukund Nandan ji, Pata : Ujwal Bhavishy Darshan, Jyotish Tantra Vastu Samadhan Kendra, Nehru Nagar, Ara,-802301,Bhojpur, Bihar.

SAMANYA VIVAH, PREM VIVAH EVM PUNARVIVAH KE GUPT RAHASYA BHEDAN

..

Mere Pas Vivah Se Sambndh Me Prashn Lekar Log Aate Hai. Mai Unhe Unke JanmaTithi Samay Aur JanmSthan Ke Adhar Par Puri Likhit Jankari Deta Hun.. Jaise – Vivah Hone Ke Umra, Sasural Ki Disha, Duri, Sahar Ka Naam, Var Ya Vadhu Ka Nam, Unke Pita Ka Naam, Shighra Vivah Hone Ke Upay aadi. Yah Bhavishya Lekhan Samanya Vivah, Puanvivah Aur Prem Vivah Sab Par Lagu Hota Hai. Ishvi san 1999 se Lekar 2024 Tak Ki Bhavishya Vani Aur Salah Ka Likhit Byora Dene Ka Yah Chunauti Raha Aur Maine Achuk Aur Akatya Bhavishya Lekhan Dwara Chunauti Ko Swikar Kiya.. Ek-Ek Akshar Satya Bolti Rahi Hai.

Alekh Sabhar :

-Mukund

Contact : 9334534189

Add.- Ujwal Bhavishya Darshan, Khetari Mohalla, Nehru Nagar, Ara, Bihar.

Sarva Sukh Data Upay

किस्मत पर पड़ा हुआ कचरा साफ कर देता है यह स्नान पैक.. नहाने की पानी में एक चुटकी सामग्री डालकर स्नान करें.. फिर.. फर्श पर सादा पानी डालकर फर्श धो दें.. ताकि किसी को लंघन ना पड़े.. सामग्री की कीमत 2400 रू…. अभी कुछ समय तक मात्र 1200 रू. में ही मिलेगा.. स्टॉक सीमित 🌹

कांटेक्ट – 9334534189 ज्योतिष कार्यालय, आरा भोजपुर बिहार.

जीवन भर की पूंजी

जन्म कुंडली की आवश्यकता नहीं..सिर्फ अपने घर के और रजि. नाम से जानकारी पाइये..सही बिजिनेस पार्टनर का नाम, मित्र, शत्रु, अफेयर सक्सेस,दुकान-फैक्ट्री का नाम,लाइफ में सफलता देने वाले जगह या स्थान का नाम.. आदि. यह आपके जीवन भर के सफलताओं की कुंजी भविष्य वाणी या सलाह है. सलाह शुल्क 2100/=… पर नवंबर 2022 तक मात्र 1100/= सलाह शुल्क रहेगा. यह ऑफर कभी भी बंद की जा सकती है.. इसके लिए व्हाट्सप्प – 9334534189 पर कांटेक्ट कीजिये.

अशांति और कलह शांति के उपाय

✨️समस्या आपके✨️समाधान ⭐️हमारे 👍 आपकी समस्या👉अशांति और कलह👽समाधान – 1. “सर्वबाधा हरण स्नान पैक” की सामग्री से स्नान करें. और घर या दुकान या ऑफिस में “प्रेम संमोहन धूप ” सुलगाये.. दोनों सामग्री का निर्माण खर्च 1200+1200= 2400/=देय राशि जमा कर आदेश करें. संपर्क करें -9334534189

वशीकरण

वशीकरण : इस शब्द को सुनते ही आप कल्पना करने लग जाते है कि, उसको जैसा चाहेंगे वैसा नचा देंगे.
मुझे मनमर्जी सब मिल जायेगा.. ऐसा होता है.
पर सबके लिए नहीं.
अब किनके लिए ऐसा नहीं होगा.. उसका उत्तर भी है.. और यह उत्तर मिलेगा आपके रियल जन्मतिथि, समय और जन्मस्थान के आधार पर. यह प्रमाणित सत्य है.
इस जानकारी को पाने के लिए फीस भी लगती है.
हांजी लगती है.
सिर्फ यह जानकारी कि अमुक पर तंत्र काम करेगी या नहीं.. का फीस 1100/= और…इस जानकारी के साथ साथ उपाय की भी जानकारी मिलेगी 2100/= यह जानकारी हस्त लिखित रूप से मिलेगी. यह आजीवन काम आएगी.. इसलिए संग्रहित एवं सुरक्षित रखने योग्य जानकारी होगी आपके लिए. शेष विशेष जानकारी के लिए आचार्य से सम्पर्क करें.. व्हाट्सप्प -9334534189

ज्योतिषीय बम ब्लास्ट

लव- हॉरोस्कोप🥰

सिर्फ अपने दाहिने अंगुठे की छाप एवं नाम के आधार पर फ्रेन्ड (ब्वॉय/गर्ल) के बारे में जानिए-

  • उसका घरेलू एवं रजि० नामाक्षर
  • उसके पिता का नामाक्षर
  • उसके घर की दिशा
  • उसके शहर एवं मुहल्ले की नामाक्षर
  • मैत्री सफलता हेतु स्पेशल टिप्स

इसके आधार पर आप जान लेंगे कि चल रहा अफेयर सफल रहेगा कि नहीं या फिर जहाँ मैत्री संबंध बनाने जा रहे है वहाँ सफलता मिलेगी कि नहीं? इन सभी जानकारी के लिए बेहिचक मिलें

उज्जवल भविष्य दर्शन,

ज्योतिष – तंत्र – वास्तुशोध संस्थान खेतारी नेहरू नगर, आचार्य जी की गली में, आरा-802301
भोजपुर, बिहार.
व्हाट्सप्प -9334534189
इसका फीस -201 रू. मात्र
शीघ्र ही फीस 2100रू. कर दी जाएगी.

सेनिटाईज़र मन्त्र

सेनिटाईजिंग अर्थात शुद्ध करना.. हिन्दू धर्म मे मन्त्र क्रिया द्वारा भी शुद्धि करने की विधि है. जो की बहुत प्रभावी है. इसके ब्रह्मसन्ध्या संध्या कही जाती है. जो शरीर व मन को पवित्र बनाने के लिए की जाती है। इसके अन्तर्गत निम्नांकित कृत्य करने पड़ते हैं।



(i) पवित्रीकरण: बाएं हाथ में जल लेकर उसे दाहिने हाथ से ढक लें एवं मन्त्रोच्चारण के साथ जल को सिर तथा शरीर पर छिड़क लें। पवित्रता की भावना करें।


The Mantra:


ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोऽपिवा ।।
यः स्मरेत्पुण्डरीकाक्षं स बाह्यभ्यन्तरः शुचिः ॥
ॐ पुनातु पुण्डरीकाक्षः पुनातु पुण्डरीकाक्षः पुनातु ।।


(ii) आचमन :  तीन बार वाणी, मन व अंतः करण की शुद्धि के लिए चम्मच से जल का आचमन करें। हर मंत्र के साथ एक आचमन किया जाय ।।


The Mantras:

ॐ अमृतोपस्तरणमसि स्वाहा ॥ १॥

ॐ अमृतापिधानमसि स्वाहा ॥ २॥

ॐ सत्यं यशः श्रीर्मयि श्रीः श्रयतां स्वाहा ॥ ३॥






(iii) शिखा स्पर्श एवं वंदन: शिखा के स्थान को स्पर्श करते हुए भावना करें कि गायत्री के इस प्रतीक के माध्यम से सदा सद्विचार ही यहाँ स्थापित रहेंगे। निम्न मंत्र का उच्चारण करें। 


The Mantra:
ॐ चिद्रूपिणी महामाये दिव्यतेजः समन्विते ।।
तिष्ठ देवि शिखामध्ये तेजोवृद्धिं कुरूष्व मे ॥


(iv)   प्राणायामः: श्वास को धीमी गति से गहरी खींचकर रोकना व बाहर निकालना प्राणायाम कृत्य में आता है। श्वास खींचने के साथ भावना करें कि प्राण शक्ति और श्रेष्ठता श्वास के द्वारा अंदर खींची जा रही है। छोड़ते समय यह भावना करें कि हमारे दुर्गुण दुष्प्रवृत्तियाँ, बुरे विचार प्रश्वास के साथ बाहर निकल रहे हैं। प्राणायाम निम्न मंत्र के उच्चारण के बाद किया जाय। .


The Mantras:


ॐ भूः ॐ भुवः ॐ स्वः ॐ महः ॐ जनः ॐ तपः ॐ सत्यम् ।। ॐ तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।। ॐ आपोज्योतीरसोऽमृतं ब्रह्मभूर्भुवः स्वः ॐ ।।

(v) न्यास: इसका प्रयोजन है शरीर के सभी महत्त्वपूर्ण अंगों में पवित्रता का समावेश तथा अंतः की चेतना को जगाना ताकि देवपूजन जैसा श्रेष्ठ कृत्य किया जा सके। बायें हाथ की हथेली में जल लेकर दाहिने हाथ की पाँचों उँगलियों को उनमें भिगोकर बताए गए स्थान को मंत्रोच्चार के साथ स्पर्श करें ।। The Mantras:

ॐ वाङ्मे आस्येऽस्तु ।। (मुख को)

ॐ नसोर्मेप्राणोऽस्तु ।। ( नासिका के दोनों छिद्रों को )

ॐ अक्ष्णोर्मेचक्षुरस्तु ।। (दोनों नेत्रों को)

ॐ कर्णयोर्मे श्रोत्रमस्तु ।। (दोनों कानों को)

ॐ बाह्वोर्मे बलमस्तु ।। (दोनों बाहों को)

ॐ ऊर्वोर्मेओजोऽस्तु ।। (दोनों जंघाओं को)

ॐ अरिष्टानिमेऽअङ्गानि तनूस्तान्वा में सह सन्तु ।। (समस्त शरीर को)
यह क्रिया किसी भी अवस्था में की जा सकती है.

मकर सूर्य संक्रांति

कुछ सच बिना कुछ बोले ही बयां होती है.. जैसा कि, शुभ मकर संक्रांति.. और कुछ समझ लेना ही प्रयाप्त होता है.. इससे और ज्यादा प्रमाण चाहिए कि, सनातन परम्परा जैसे कि, मकर संक्रांति का पर्व ज्योतिष विद्या पर ही आधारित है.. ज्योतिष एक सफल विज्ञान है.. जो कि, गणित के आधार पर सही फल देता है.. सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें 🚩
🌹मुकुंद नंदन🌹
ज्योतिष तंत्र वास्तु विशेषज्ञ
आरा -802301
कॉल -9334534189